भोपाल : पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अभी 16 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन का लाभ ले रहे हैं। यहाँ 100 बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, अभी 84 बेड खाली हैं।
इस सेंटर में होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दवाओं के साथ चाय-नाश्ता और दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सेंटर में साफ-सफाई आदि व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है।