Holi 2023 : पहली बार इस फिल्म में खेली गई थी ‘होली’, VIDEO में देखें बेहतरीन होली सीन्स

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : आज पूरा देश होली के रंग में सराबोर नजर आ रहा है। वहीं बात की जाए अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री कि, तो आपको बता दे कि रंगो से भरा ये होली का त्यौहार हमेशा से ही हिंदी फिल्म का पसंदीदा त्यौहार रहा है। लेकिन आप सभी ने देखा होगा कि आजकल की फिल्मों में होली के सीन्स और गाने बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। तो आइयें आज हम आपको बताते है एक ऐसी फिल्म के बारे में जो होली की मस्ती से भरपूर हिंदी सिनेमा की पहली होली पर बनी फिल्म है..

Aurat First Bollywood Movie Holi Celebration, All Credit Goes To Mehboob Khan | बॉलीवुड में सबसे पहले इस फिल्म से हुई होली की शुरुआत, महबूब खान ने सेट किया था इंडस्ट्री में ये ट्रेंड

पहली बार इस फिल्म में मनाई गई होली
जी हॉं, आपको बता दे कि साल 1940 में रंग और पिचकारी का यह सिलसिला हुआ था. बता दे कि इस साल फिल्म ‘औरत’ रिलीज हुई थी ,जिसमें पहली बार होली देखी गई। इस समय की खास बात यह है कि इस समय फिल्में पूरी तरह ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करती थीं। इसीलिए होली के रंग इस फिल्म में कुछ हलके नजर आए।

परन्तु साल 1957 में निर्देशक महबूब खान ने इस फिल्म का रीमेक ‘मदर इंडिया’ के नाम से बनाया, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। यह फिल्म उस समय सुपरहिट साबित हुई थी।