आज बिरज में होली रे रसिया…! विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के 20,000 नागरिकों ने विधायक संजय शुक्ला के साथ मनाया फाग उत्सव

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में रहने वाले 20000 नागरिकों ने आज अपने विधायक संजय शुक्ला के साथ फाग उत्सव मनाया । इस दौरान आज बिरज में होली रे रसिया सहित कई भजनों पर नाचते गाते और झूमते हुए फाग उत्सव का आनंद लिया ।विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आज दोपहर में अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए फाग उत्सव का आयोजन किया गया । यह फाग उत्सव किला मैदान चौराहा पर स्थित सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के मैदान में आयोजित किया गया।

इस उत्सव में भाग लेने के लिए उत्साह से भरे हुए क्षेत्र क्रमांक 1 के नागरिक और माताएं – बहने आयोजन में भाग लेने के लिए पहुंचे। प्रसिद्ध भजन गायक गन्नु महाराज के द्वारा भगवान राधा कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में गाए जा रहे भजन का आनंद लेते हुए श्रद्धालु झूम उठे। उन्होंने इन भजनों पर नाचते गाते और थिरकते हुए फाग उत्सव मनाया। इन नागरिकों के साथ विधायक संजय शुक्ला भी मौजूद थे। सभी ने भगवान राधा कृष्ण की भक्ति करते हुए जमकर फाग खेला।

Also Read: जन सहयोग एवं जन जागरूकता से हासिल होगी एनीमिया पर जीत : सांसद शंकर लालवानी

इस आयोजन में विधायक विशाल पटेल, पंडित कृपाशंकर शुक्ला, राजेश चौकसे, अनिल यादव, प्रवेश यादव, दीपू यादव ,अरविंद बागड़ी, विनय बाकलीवाल, चिंटू चौकसे, साक्षी शुक्ला, प्रवेश यादव , मदन यादव, प्रेम खड़ायता, पार्षद अनवर कादरी, सादिक खान, शिवम यादव, केके यादव, मनजीत टुटेजा, बलराम परिहार , प्रमोद द्विवेदी, सुनील गोधा मनोज तोमर, रमेश बिंजवा, शैलेश गर्ग, राकेश यादव, संजय बाकलीवाल, सनी राजपाल, देवेंद्र यादव , राजकुमार टॉक, अमित चौरसिया, संतोष गौतम , मनोहर धवन , ठाकुर जितेंद्र सिंह, कपिल सोनकर, लीलाधर करोसिया, अमित पटेल, भूपेंद्र चौहान, चंद्रकला मालवीय, मनीषा शिरोडकर, किरण जीरेती, साधना भंडारी, भारती टॉक, सचिन चौहान, शशि यादव, रीता ठाकरे मौजूद थे।