फूलों से होली खेल दिया पानी बचाने का संदेश

Shivani Rathore
Published on:

कमल किशोर लड्ढ़ा की स्मृति में आयोजित किया गया फाग महोत्सव, द्वारकामंत्री ने दी भजनों की प्रस्तुति, कलाकारों ने नृत्य से जमाया रंग

इन्दौर 30 मार्च। श्री बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी परिवारों ने कमल किशोर लड्ढ़ा की स्मृति में गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर में फाग महोत्सव आयोजित किया गया। फाग महोत्सव में महिलाओं ने सूखे रंगों व फूलों से होली खेल पानी बचाने का संदेश दिया तो वहीं फाग गीतों पर द्वारकामंत्री ने भजनों की एक से बढक़र एक अपनी प्रस्तुतियां भी दी।

कार्यक्रम संयोजक अनिल लालावत, सुधीर मानधन्या, दिनेश राठी एवं मिलन माहेश्वरी ने बताया कि फाग महोत्सव में माहेश्वरी समाज, महिला संगठन, सखी संगठन, युवा संगठन के साथ ही शहर के धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठ भूमि से जुड़े गणमान्य नागरिक शामिल हुए थे। शाम 7 बजे जमी रंगों की इस महफिल की शुरूआत भगवान महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। सभी समाज बंधुओं ने फाग महोत्सव के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी स्व. कमल किशोर लड्ढ़ा को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अजय सारड़ा, अनिल काकाणी, रितेश राठी, माधुरी सोमानी, रेखा काकाणी, पायल राठी, रश्मि लड्ढ़ा, नितिन बांगड़, चिराग मंत्री सहित माहेश्वरी समाज बंधु उपस्थित थे।

लाल व पीले ड्रेस कोड़ में शामिल हुई मातृशक्तियां

फाग महोत्सव में हजारों की संख्या में मातृशक्तियां उपस्थित थी। कुछ महिलाओं का ग्रुप फाग महोत्सव में लाल व पीले परिधान के ड्रेसकोड़ में शामिल हुई। महिलाओं ने इस दौरान राधा-कृष्ण व भगवान की वेशभूषा में कलाकारों के साथ नृत्य भी किया।