Holi 2024: होली से पहले बाहर फेंक दे घर का ये सामान, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, कभी नहीं होगी कंगाली

Suruchi
Published on:

Holi 2024: हमारे हिंदू धर्म में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। होली से पहले लोग घरों की सफाई भी करते हैं, ताकि घर पर मेहमान आएं तो घर बिल्कुल अच्छा दिखे। लेकिन, ये कुछ लोगों को ही पता होगा कि होली के दिन मां लक्ष्मी का भी घरों में आगमन होता है। होली का त्योहार पूर्णिमा के दिन होता है। ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी को सबसे ज्यादा प्रिय है। ऐसे में यदि घर की सफाई के दौरान कुछ चीजों को बाहर निकाल दें तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य ने बताया है कि वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम देखने मिलेंगे। जिनको करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है इसे साथ ही अगर आप भी होली मनाने के लिए घर की सफाई की तैयारी करने की सोच रहे हैं, तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको बता दें इसका असर आपके जीवन पर पड़ेगा। ऐसे में होली के पहले घर से कुछ चीजों को बाहर निकाल देने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

इन चीजों को बाहर कर दें

होली से पहले घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए घर की साफ-सफाई करना बेहद जरूरी होता है। ऐसी मान्यता है कि इससे घर पर नेगेटिविटी दूर होती है। इसके साथ ही पारिवारिक जीवन में खुशियां आती हैं, इसलिए होली से पहले घर से इन चीजों को आज ही बाहर निकाल देना चाहिए।

  • होली से पहले घर में रखें फटे-पुराने जूते-चप्पल बाहर फेंक दें।
  • घर में टूटा हुआ शीशा रखना शुभ नहीं है, इसलिए होली से पहले इसे घर से बाहर कर दें।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटी झाड़ू का इस्तेमाल करना शुभ नहीं होता है।
  • घर में तुलसी का पौधा सूख गया है, तो होलिका दहन से पहले ही नया पौधा घर में लगाएं।