प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विधानसभा 2 और 3 से होगी ऐतिहासिक पहल -स्वच्छता के बाद स्वास्थ्य की राजधानी बनेगा इंदौर

Share on:

इंदौर : स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अपनी पहचान बनाने वाला अपना इंदौर अब जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मिसाल बनकर उभरेगा। जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाली इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत विधानसभा क्षेत्र 2 और 3 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में होगी और मोदी के सबके लिए स्वास्थ्य के सपने को साकार करेगी। ये बात विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में दी।

पत्रकारों से चर्चा में आपने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विधानसभा दो एवं तीन में ऐतिहासिक स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कार्यक्रम और शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत दोनो विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता दोनों क्षेत्रों के पांच पांच वार्डों में 9 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वास्थ्य दूत की भूमिका निभाएंगे। उनके साथ लगभग 1000 डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ की टीम भी रहेगी।

मेंदोला और विजयवर्गीय ने बताया कि स्वास्थ दूतों की ये टीम इन वार्डों में घर घर जाकर एक मोबाइल एप्लीकेशन से परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर हेल्थ कुंडली बनाएगी। इसके आधार पर मरीजों का वर्गीकरण किया जाएगा और हेल्थ एंबेसेडर बने कार्यकर्ता मरीज़ को सेकेंडरी सेंटर पर ले जाएंगे, जहां पर पीड़ित की संपूर्ण जांच (एक्स-रे, सोनोग्राफी, ईसीजी, सीटी स्कैन,एमआरआई एवं 154 तरह के ब्लड टेस्ट) भी निशुल्क किए जाएंगे और दवाइयां भी निशुल्क दी जाएगी।

मोदी के जन्मदिन पर इंदौर में लगेगा विश्व विख्यात डॉक्टर्स का जमावड़ा – निशुल्क करेंगे इलाज और सर्जरी

विधायक मेंदोला और विजयवर्गीय ने बताया कि जन स्वास्थ्य की इस ऐतिहासिक पहल के तीसरे चरण में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए 17 सितंबर मोदी के जन्मदिन पर विशाल शिविर लगाया जाएगा जिसमें देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे। इनमें कैंसर, हृदय, किडनी, हड्डी, लीवर,फेफड़े, नेत्र,चर्म रोग, न्यूरोलॉजी, स्त्री और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और सर्जन सहित मेडिकल साइंस, होम्योपैथी, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और योग के विश्व विख्यात विशेषज्ञ उपचार करेंगे। जिन लोगों को सर्जरी की जरूरत होगी उनकी सर्जरी भी निशुल्क करेंगे।

विधायक मेंदोला एवं विजयवर्गीय ने बताया कि जनस्वास्थ्य की इस अनूठे प्रकल्प को जनसहयोग और देश भर के शीर्षस्थ डॉक्टर्स, स्थानीय डॉक्टर्स, हॉस्पिटल, संस्थाओं आदि के सहयोग से चलाया जाएगा। ये पूर्णतः निशुल्क रहेगा। मरीज की संपूर्ण जांच एवं दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के बाद इसका दूसरा और तीसरा चरण भी आयोजित किया जायगा। सतत चलते रहने वाले इस प्रकल्प के समन्वयक नीरामया सेवा फाउंडेशन के संचालक रामेश्वर जी नाइक है

आपने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन की पूरी योजना भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बनाई है। वे इस हेतु क्षेत्र 2 और 3 के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक भी ले चुके है।