हरियाणा : दिनदहाड़े कुश्ती खिलाड़ी की गोली मारकर हुई हत्या

Shivani Rathore
Published on:

हरियाणा में हिसार जिले के सीसवाल गांव में दिनदहाड़े एक कुश्ती खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली हुई जानकारी के अनुसार यह हत्या दो लोगो ने मिलकर की है। दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर आये थे और वारदात को अंजाम देकर गायब हो गए।

दोनों खिलाडी ने हत्या करने के बाद दहशत फैलाने के लिए किए शराब के ठेके के पास हवाई फायरिंग किया। इस दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत माहोल बन गया है। इस घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने अपने बयान कहा कि ‘मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. टीम घटना स्‍थल पर पहुंचकर साक्ष्‍य जुटा रही है, जिससे कि मामले में आगे की जांच की जा सके. जल्द ही आरोपितों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। ‘