हिंदूवादी संगठन ने दी चेतावनी, वैलेंटाइन-डे ( Valentine’s Day) की आड़ में नहीं होने दिया जाएगा लव जिहाद

pallavi_sharma
Updated on:

Madhyapradesh: प्यार को जताने वाले दिन का त्यौहार करीब है लोग इस दिन अपने दिल की बात उनसे कहते है जिन्हे वो प्यार करते है लेकिन आज कल की युवा पीढ़ी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं छोटे छोटे स्कूल के बच्चे भी वेलेंटाइंस डे मनाते नज़र आते है मध्यप्रदेश में अभी कुछ दिनो में हिंदूवादी संघठनो की सक्रियता से कई लव जिहाद के मामले सामने आये है जिसमे वर्ग विशेष के लड़को ने अपनी पहचान छुपा कर लड़की से दोस्ती की थी वैलेंटाइन-डे करीब आते ही हिंदूवादी संगठन एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं.

अब प्यार करने वाले लोगो पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता चौकीदार की भूमिका में नज़र आएंगे 14 फरवरी को सार्वजनिक स्थानों पर हिंदूवादी संगठन लठैत बनकर खड़ा रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि पाश्चात्य संस्कृति की आड़ में लव जिहाद को पनपने नहीं दिया जाएगा. वैलेंटाइन डे पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों से अश्लीलता नहीं फैलाने की अपील की गई है. गौरतलब है कि रिसोर्ट, होटल की तरफ से वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमियों को ऑफर की पेशकश की जाती है.

Also Read – Live Darshan : कीजिए हमारे साथ देश के प्रमुख मंदिरों के दर्शन

जानिए कहा दी Hindu organization ने चेतावनी

हिंदूवादी संगठनों की निगाह व्यापारियों का ऑफर पर भी रहेगी. जिला समरसता प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे हिंदूवादी नेता महेश कुमावत ने व्यापारियों से अपील की है कि वैलेंटाइन डे की आड़ में लव जिहाद के मामले ना पनपने पाएं. उन्होंने व्यापारियों से विशेष ध्यान रखने को कहा है. अश्लीलता का शुरू से हिंदूवादी संगठन विरोध करता रहा है. उज्जैन बजरंग दल नेता अंकित चौबे के अनुसार एक ही संप्रदाय के प्रेमियों का मर्यादा में रहकर वैलेंटाइन डे मनाने पर आपत्ति नहीं होगी. घूमने या गार्डन में भी मिलने पर विरोध नहीं किया जाएगा. हिंदूवादी संगठन अलग-अलग संप्रदाय के लोगों का विरोध करेगा. किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने नहीं दी जाएगी.

पुलिस ने कहा डायल 100 की लें मदद

हिंदूवादी संगठन की धमकी को देखते हुए उज्जैन पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि वैलेंटाइन डे पर किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार अभी तक किसी प्रकार की चेतावनी दी जाने की जानकारी सामने नहीं आई है. वैलेंटाइन डे पर हर साल की तरह इस बार भी इंतजाम लगाए जाएंगे. सार्वजनिक स्थानों के आसपास भी पुलिस बल तैनात रहेगा. वैलेंटाइन डे पर कहीं भी आते जाते समय परिचय पत्र जरूर साथ में रखें. पुलिस का कहना है कि गलतफहमी पैदा होने पर विवाद की स्थिति बन सकती है. जबरन परेशान करने या विवाद की स्थिति पैदा होने पर तुरंत डायल हंड्रेड से मदद ली जा सकती है.

Also Read – तुर्की-सीरिया में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, वॉलीबॉल टीम लापता, भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा