पाकिस्तान : कट्टरपंथियों ने तोड़ी भगवान गणेश की मूर्ति, हिन्दू मंदिर को बनाया निशाना

Share on:

पाकिस्तान में अप्ल्संख्यकों का जन-जीवन कैसा है और उनके साथ वहां के बहुसंख्यक किस तरह से पेश आते है इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी के रूप में देखे जाने वाले शहर कराची में मिला है. पाकिस्तान में इस बार इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया है और भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को भी कट्टरपंथियों ने तोड़ दिया है.

बता दें कि पाकिस्तान में आए दिन अल्पसंख्यकों के साथ इस तरह का अत्याचार होता है. इस्लाम कट्टरपंथियों के निशाने पर हिन्दू और हिन्दू देवी-देवता की मूर्तियां और हिन्दू मंदिर प्रमुख रूप से रहते हैं. आए दिन इससे संबंधित कोई न कोई घटना पाक में सुनने को मिल ही जाती है. ऐसे में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने हिन्दुओं के साथ अत्याचार किया है.

पाकिस्तान के कराची में ल्यारी इलाके में इस बार असामाजिक तत्वों ने एक प्राचीन हिंदू मंदिर पर हमला किया और इस दौरान मंदिर में मौजूद भगवान गणेश की मूर्तियां भी उन्होंने नहीं बख़्शी. हालांकि इसके पीछे कट्टरपंथियों ने तहरीर दी कि एक हिंदू बच्चे ने पैगंबर की निंदा की थी. ऐसे में बदला लेने की भावना के साथ उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. लेकिन इस आरोप से स्थानीय हिन्दू समुदाय ने इंकार कर दिया. बता दें कि पाक में बीते 20 दिनों में हिन्दू मंदिरों को इस्लामिक कटटरपंथियों द्वारा निशाना बनाए जाने संबंधित यह तीसरी घटना है.