गुड़ और धनिया बांटकर एक-दूसरे को देंगे बधाई, शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ के साथ ही मातृशक्तियों को नि:शुल्क सकोरे का होगा वितरण
इन्दौर 6 अप्रैल । हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति, तरूण मंच, श्री नारायण मानव उत्थान समिति, महाराष्ट्र समाज, स्वदेशी जागरण मंच, आध्यात्मिक साधना मण्डल एवं राजेंद्र नगर रहवासी संघ इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 9 अप्रैल सुबह 6 बजे चाणक्यपुरी चौराहे पर उगते सूर्य को अध्र्य देकर हिन्दू नववर्ष मनाया जाएगा। हिन्दू नववर्ष के साथ ही आने-जाने वाले राहगिरों, समिति सदस्य एवं महाराष्ट्रीयन समाज बंधुओं को गुड़ और धनिया बांटकर नववर्ष की बधाई भी दी जाएगी। हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यों की बैठक का दौर भी जारी है। वहीं बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हिन्दू नववर्ष सभी संस्थाएं एकजुट होकर मनाएंगी साथ ही सभी संस्थाओं ने एक मंच पर इस आयोजन को करने की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंपी है।
हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति संयोजक मलय बलराम वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुड़ी पड़वा का पर्व बडे ही उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। चाणक्य पूरी चौराहे पर होने वाले इस कार्यक्रम में सभी समितियों के सदस्यों के साथ-साथ महाराष्ट्रीयन परिवार भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। वहीं इस कार्यक्रम में महिलाएं भी पारंपरिक परिधानों में सम्मिलित होकर उगते सूर्य को अध्र्य देकर हिन्दु नववर्ष गुड़ी पड़वा का पर्व मनाएंगी। चाणक्यपुरी चौराहे पर ही 51 फीट की गुड़ी का पूजन भी मातृशक्तियों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में शास्त्री संगीत की विशेष प्रस्तुति भी इस दौरान दी जाएगी। इसी के साथ सभी आमजनों को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। हिंदू नववर्ष पर मातृशक्तियों को नि:शुल्क सकोरे का वितरण कर उन्हें पक्षियों के लिए अपनी छतों पर दाना-पानी रखने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा राऊ विधायक मधु वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई राजनीतिक पृष्ठ भूमि से जुड़े गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रशांत बड़वे, बलराम वर्मा, पुष्पेंद्र चौहान, गौतम शर्मा, नीलेश सेवकानी, ललित जोशी तैयारियों में जुटे हुए हैं।