फिटनेस सेंटर और स्विमिंग पूल में महिला ट्रेनर रखने को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन

Akanksha
Published on:

इंदौर 11 अगस्त मंगलवार ।

इंदौर जिले एवं पूरे देश में प्रदेश में यह देखने में आया है कि एक सोची समझी साजिश के तहत जिम फिटनेस सेंटर एवं स्विमिंग पूल जैसी जगहों पर जहां महिलाएं एवं बालिकाओं के साथ शारीरिक शोषण आर्थिक शोषण एवं ब्लैक मेलिंग जैसे अपराध और प्रमुख रूप से लव जिहाद के प्रकरण बढ़ रहे हैं जिससे कहीं ना कहीं पूरा हिंदू समाज आहत है महिलाओं की आत्महत्या से लेकर पूरा परिवार की बर्बादी भी समाज के सामने दृष्टिगत हुई है
हिंदू जागरण मंच इंदौर विभाग द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय से महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिस प्रकार स्कूलों में महिला बस कंडक्टर एवं पिंक कलर की E रिक्शा संचालित करवा कर पूरे देश में एक मिसाल पेश की थी उसी तारतम्य में आग्रह किया गया है कि ऐसी जगह पर जहां महिलाएं बालिका फिटनेस सेंटर एवं जिम जाती है
वहां पर सुपरवाइजर एवं महिला ट्रेनर रखने का आग्रह किया एवं कढा नियम बनाने का आग्रह किया गया है जिससे कि पूरा हिंदू समाज अपने आप को तनाव मुक्त एवं सुरक्षित समझे पूर्व में भी कई घटनाएं जो कि जिले एवं देश प्रदेश में जिम फिटनेस सेंटर में घटी है।
इंदौर विभाग प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में प्रांत प्रचार प्रमुख राज्यपाल जोशी इंदौर विभाग संयोजक नितिन धारकर इंदौर विभाग सहसंयोजक धीरज यादव जगन्नाथ जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे