हिंदू समिति का निर्णय, पहली बार नहीं होगा रात में होलिका दहन

Share on:

भोपाल: प्रदेश की राजधानी में बढ़ते कोरोना को लेकर प्रशसन ने कोरोना की गाइडलाइन के तहत नए नियम लागु किये है जिसके अनुसार अब होली के त्यौहार के दिन भी कड़ी सख्ती रहेगी, इसी के चलते भोपाल के श्री हिंदू उत्सव समिति ने यह निर्णय लिया है कि हर साल रात्रि में जलने वाली होलिका इस साल सुबह 6:15 मिनट पर जलेगी।

बता दें कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि रात में जलने वाली होलिका सुबह जलाई गई हो, इस बारे श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया, समिति के पदाधिकारियों और सभी होलिका दहन समितियों के साथ गुरुवार को बैठक की गई, इसमें ये निर्णय लिया गया है कि इस बार होलिका दहन सुबह किया जायेगा।

हिंदू उत्सव समिति के निर्णय के अनुसार सुबह होलिका दहन किया जायेगा, 28 को लॉकडाउन रहेगा। यह 29 मार्च यानी सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। लॉकडाउन खुलने के 15 मिनट बाद 6.15 बजे होलिका दहन किया जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया, ताकि लोगो होली के पूजन में शामिल हो सकें, और शासन के नियमों का पालन भी हो सके।