इंदौर महापौर मालिनी गौड़ ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से इंदौर को स्मार्ट सिटी के लिए फंड नहीं मिल रहा है। इस कारण काम बुरी तरह से प्रभावित होंगे। इस मामले को लेकर महापौर जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेगी। महापौर ने नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम और कांग्रेस पार्षद दल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ज्यादा उछलकूद मचा रहे और कांग्रेस नेता ने लगातार अनुशासनहीनता कर रहे हैं। महापौर गौड़ ने कांग्रेसियों को मर्यादा में रहने की नसीहत भी दे डाली।
Copyrights © Ghamasan.com