मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि शिक्षण की गुणवत्ता और शिक्षा में सुधार के लिए बीएड (बैचलर इन एजुकेशन) कोर्स को अब 4 साल का किया जाएगा। यह कोर्स पहले एक साल का होता था। हालांकि वर्तमान में ये 2 साल का कोर्स है। केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्यों से चर्चा के दौरान जावड़ेकर ने कहा कि हम अगले साल से चार सालों को इंटिग्रेडिट कोर्स लांच करने पर विचार कर रहे हैं। पढ़ाई की गुणवत्ता नीचे गिर गई है, क्योंकि यह उम्मीदवारों के लिए आखिरी विकल्प होता है। इसे पहला विकल्प होना चाहिए। यह प्रोफेशनल पसंद होनी चाहिए न कि बची हुई। इस कोर्स में 12वीं के बाद विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। इससे उनका एक साल भी बच जाएगा।
Copyrights © Ghamasan.com