मोदी सरकार के वित्त मंत्री पीयूष गोयल 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे। चुनावी साल होने के कारण इस बार अंतरिम बजट ही पेश किया जाएगा। इसमें किसान, युवा, महिलाओं, उद्योग और रेलवे को बड़ी सौगातें मिल सकती है। इससे पहले वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट ब्रीफकेस लेकर संसद भवन के लिए रवाना हो गए थे। गौरतलब है कि 1948 से चुनावी साल में अंतरिम बजट की परंपरा जारी है। लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी। आर्थिक सर्वेक्षण भी जुलाई में ही पेश किया जाएगा।
Copyrights © Ghamasan.com