इंदौर 8 सितम्बर, 2020
जिला पंचायत इंदौर के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चन्द्र ने आज मंगलवार को इंदौर जिले के देपालपुर जन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। हिमांशु चन्द्र ने देपालपुर जनपद पंचायत के ग्राम कालीबिल्लोद, रंगवासा,सगडौद, गढ़ी बिल्लोद, पीरनलवासा ग्रामों का भ्रमण किया। ग्राम गढ़ी बिल्लोद अजा बाहुल्य ग्राम है एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित किया गया है।
इस ग्राम में हिमांशु चन्द्र ने आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को महिलाओं के स्वसहायता समूह गठन कर आजीविका हेतु बैंक ऋण दिलवाने के निर्देश दिए। बकरी पालन से आय अर्जित करने वाली महिलाओं को मनरेगा से बकरी पालन के शेड स्वीकृत करने के निर्देश देपालपुर जनपद पंचायत के सीईओ को दिए । ग्राम सगडौद में मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने सरपंच को कार्य शीघ्र पूर्ण कर समूह समिति के माध्यम से संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिये। ग्राम रंगवासा में पंचायत द्वारा आजीविका मिशन के समूह के लिए निर्माणाधीन नर्सरी का भी निरीक्षण किया। नर्सरी में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा 90 हजार पौधे तैयार किये जा रहे हैं।
उन्होंने ग्राम काली बिल्लोद पहुंचकर वाटर ऐड संस्था द्वारा निर्मित मल-जल शोधन प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट में शौचालय के सेप्टिक टैंक से प्राप्त पानी का ट्रीटमेंट कर जैविक खाद प्राप्त की जाएगी एवं उपचारित जल मछलीपालन एवं बागवानी में उपयोग किया जाएगा। यहीं पर पंचायत के ड्राई वेस्ट सेग्रेगेशन शेड की प्रक्रिया भी देखी।
इस अवसर पर हिमांशु चन्द्र द्वारा जनपद पंचायत सभा कक्ष में उपयंत्री और क्लस्टर अधिकारियों की मीटिंग भी ली गयी। जिसमें आजीविका मिशन के अमले को मनरेगा कन्वर्जेंस से केटल शेड, वर्मी कम्पोस्ट पिट्स बनाने के लिए निर्देश दिये गये। उपयंत्रियों को जलसंरक्षण के कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। भ्रमण में जनपद पंचायत,आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चन्द्र ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का किया सघन भ्रमण
Akanksha
Published on: