दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। इस किसान आंदोलन को 2 महीने बीत चुके हैं। लेकिन अब तक भी कृषि कानून को लेकर किसान और केंद्र सरकार के बीच में कोई बात नहीं बन पा रही हैं। किसान लगातार अपनी मांग उठा रहे हैं। वह दिल्ली की सीमाओं से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दे, गणतंत्र दिवस वाले दिन लाल किले पर जो भी हुआ उस्ने किसान आंदोलन की दिशा ही बदल कर रख दी। दरअसल, किसानों का कहना है कि वह अपना हक लेकर रहेंगे। किसानों के आंदोलन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
कृषि कानून को लेकर बॉलीवुड में दो तरह के मत हैं। ऐसे में अब बिग बॉस 13 फेम और पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना किसानों के समर्थन में लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। कंगना ने पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट पर किसानों को ‘आतंकवादी’ कहा तो पंजाबी सिंगर ने एक बार फिर से कंगना की क्लास लगा दी। बता दे, हिमांशी ने ट्वीट कर लिखा है ये जो बार-बार पंजाबियों को आतंकवादी-आतंकवादी बोल रहे हैं। इसकी गूंज कहां तक जाएगी कभी सोचा है?
पूरी दुनिया हमें एक नजर से देखेगी। हमारी नई पीढ़ी को क्या प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी, ये क्यों नहीं सोचते? अपने मतलब के लिए एक कम्युनिटी पर प्रश्न चिह्न लगा दो? क्यों? इसके अलावा उन्होंने कंगना पर निशाना साधा है और कहा है कि इंडिया हमारा भी है और हमेशा खड़े रहे हैं, पर डिवाइड तो पहले आप लोगों ने स्टार्ट किया। चलो मान लो पूरे इंडिया में से एक स्टेट बिल को लेकर राजी नहीं है तो क्या हम ना बोलें? वहीं इसको शेयर करते हुए लिखा है कि बोलने की स्वतंत्रता हमें भी है।
पर पता नहीं क्यों इंस्टा ट्विटर का उल्लंघन उन पर लागू नहीं होता। ये तो वहीं बात हो गई मां-बाप आपकी परेशानी को न सुने उल्टा रिश्तेदारों के सामने आपको और शर्मिदा कर दें। जानकारी के मुताबिक, हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर भी एक बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि चलो बाहर के लोग ना दखल दें, लेकिन जब खुद के ही जाने-माने सेलेब्स इंडिया को डिवाइड कर रहे आतंकवादी बोलकर। तब क्यों नहीं दिखाई दिया? और हमें आतंकवादी बोलकर ये तो इंडियन सिक्योरिटी का भी मजाक बना रहे कि इतने आतंकवादी मौजूद कैसे हैं इंडिया में, वाह लॉजिक देखो इनके. चलो करे इंडिया को एक, हर एक कम्युनिटी को रिस्पेक्ट करो पहले।