हिमाचल: 16 ट्रैकर्स के लिए घातक बना खंमीगर ग्लेशियर, 2 की मौत, शुरू हुआ रेस्क्यू

Mohit
Published on:

काजा: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ट्रेकिंग के लिए खंमीगर ग्लेशियर गया 16 ट्रेकर्स का दल वहां फंस गया है. बर्फबारी और ठंड के चलते यहां दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य फंसे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद अब जिला प्रशासन ने इनके बचाव के लिए अभियान शुरू कर दिया है. इसके लिए अब एक 32 सदस्यीय बचाव दल का गठन किया गया है.

लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने बताया कि खंमीगर ग्लेशियर में फंसे 16 ट्रेकर्स को रेस्कयू करने का कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया है. स्पीति प्रशासन को सोमवार सुबह 16 सदस्यीय दल के दो सदस्यों ने काजा में आकर सूचना दी कि उनके अन्य साथी खंमीगर गलेशियर में फंसे हुए है, जिनमें से दो ट्रेकर की मौके पर मौत हो चुकी है, जबकि अन्य साथी अभी वहीं पर फंसे हुए है. अभी 14 सदस्य फंसे हुए है. प्रशासन ने 32 सदस्यीय रेस्क्यू टीम का गठन कर दिया है. इस टीम में 16 आईटीबीपी के जवान, 6 डोगरा स्काउट के जवान, एक चिकित्सक भी हैं. इसके साथ ही 10 पोटर बोझा उठाने के तौर पर काम करेंगे.