हिमाचल: बजट सत्र के दौरान हुआ हंगामा, 6 मिनिट में अभिभाषण खत्म कर निकले राज्यपाल

Akanksha
Published on:

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ। उम्मीद तो थी कि हंगामा होगा लेकिन सत्र के पहले दिन ही हंगमा होगा ये किसी ने नहीं सोचा था। शुक्रवार को 11 बजे सत्र का आगाज हुआ और विपक्ष ने हंगामा मचा दिया। हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में शोर मचाना शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई का सवाल उठाया और कहा कि अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है।

इसी बीच कांग्रेस ने राज्यपाल की गाड़ी रोक दी और कहा कि राज्यपाल पूरा भाषण पढ़ कर जाएं और वह मौके से भाग गए हैं। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर भी कांग्रेस विधायकों पर बरसते नजर आये। इसके बाद से ही सदन के अंदर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी का भी दौर शुरू कर दिया। 11:10 मिनट पर राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ और 11.16 बजे खत्म हो गया।

जिसके चलते राज्यपाल बीच में ही अपना अभिभाषण छोड़कर चले गए और बाद में सदन परिसर में उनकी गाड़ी के आगे कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और गाड़ी रोके रखी। हालांकि अभी तक के बजट सत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। बताया जा रहा है कि सदन परिसर में पुलिस और विपक्ष में धक्कामुक्की भी हुई है। धक्कामुक्की के बीच मंत्री सुरेश भारद्वाज नीचे गिर गए। साथ ही विधानसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायकों को धक्का देने का आरोप है।

आपको बता दे कि, हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू हुआ है और इसमें 17 बैठकें होनी हैं। जिसके चलते अब 6 मार्च को हिमाचल का बजय पेश किया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर का यह चौथा बजट होगा। इस दौरान कुल 650 तारांकित प्रश्न और 230 अतारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे।