एमपी: कोरोना पर काबू पाना मुश्किल, इंदौर में एक दिन में 500 से ज्यादा नए मामले

Shivani Rathore
Published on:
corona in india

प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले एवं भारत से सबसे स्वच्छ शहर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर समेत एमपी के तमाम शहरों में कोरोना के मामले में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी आई है। वहीँ इंदौर एवं भोपाल में शनिवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ। इंदौर में पहली बार 500 से ज्यादा मामले 1 दिन में मिले।

शनिवार को प्रदेश में 1,700 नये मामले मिले और 54 मौत कोरोना से हुई। बता दे की राज्य में लगातार दूसरे दिन 1500 से ज्यादा नए मरीज मिले है। इंदौर में बीते 24 घंटो में 546 नए मामले मिले है। यह 1 दिन में सबसे अधिक मामले मिलने का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व में 1और 9 अक्टूबर को 495 पाजीटिव का था, 20नवम्वर को 492 पाजीटिव निकले।

महानगरों के हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 546 मामले सामने आये है जिस में 3 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 731 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 37,661संक्रमित मरीजों में से 34,104 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 113 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,825 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। नवम्बर के 21 दिनों मे इंदौर में 3,447 नये पाजीटिव मामले मिले है और नई 50 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना आतंक मचा रहा है। बीते दिन भोपाल में 313 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 504 लोगो ने दम तोड़ दिया है और इस समय 2,132 पाजीटिव मरीज अपना उपचार करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में 77 नए मरीज मिले है। अभी तक जबलपुर में 13,742 मे से 12,805 ठीक हुए है ,आज 53 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में 2 मौत हुई है ।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,154 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 731 , भोपाल 504 , जबलपुर 218 , ग्वालियर 172,सागर 132 ,उज्जैन 99,खरगोन 72, दमोह 68, रतलाम और बैतूल 64-64,राजगढ़ 57, खंडवा और होशंगाबाद 54-54, धार और विदिशा 52-52 मौतें मौते म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1700 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 546, भोपाल 313 , ग्वालियर में 112 , रतलाम में 61, धार में 54और जबलपुर में 77 ,विदिशा 38 ,रीवा 37,सागर 31,बालाघाट 28, अशोकनगर 26,खरगोन 24,देवास 23,मंदसौर 22,उज्जैन 21, दमोह 20,छिंदवाडा 18 नये पाजीटिव नये पाजीटिव मामले सामने आये है।