एमपी में फिर बढ़ रहा है दूसरी लहर का खतरा, लगातार मिले रहे 1 हजार से ज्यादा मरीज

Shivani Rathore
Published on:
corona cases

एमपी में कोरोना फिर से एक बार पीक पर आने का कागार पर है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे है। इस बढ़ते हुए मामले से राज्य में फिर से कोरोना से सक्रिय होते जा रहा है। त्योहारो के इस सीजन में बढ़ती हुई लापरवाही इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। बीते 24 घंटो में 1,048 नये मामले दर्ज हुए।

इंदौर में कोरोना
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 197 मामले सामने आये है जिस में 2 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 712 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 35,518 संक्रमित मरीजों में से 32,568 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 34 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 1944 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर मेंअब तक 4,43,828 टेस्ट हुए है। नवम्बर के 13 दिनों मे इंदौर में 1,304 पाजीटिव मिले है और नई 30 मौतें हुई है।

जबलपुर में 13,290 में से 12,500 कोरोना से संक्रमित मुक्त हुआ। पिछले 24 घंटो में 25 डिस्चार्ज और कोई मौत नही हुई। इस समय 577 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे है। जबलपुर में आज 1,532 सैंपल लिये।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3078 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 712 , भोपाल 496 , जबलपुर 213 ,ग्वालियर 169 ,सागर 126, उज्जैन 98,खरगोन 70, होशंगाबाद 52, खंडवा 49 मौते म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,048 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 197 , भोपाल 177 ,ग्वालियर 80 , सागर 48 , जबलपुर 33 ,रतलाम 27,विदिशा 25,बालाघाट 20,सतना 19मंदसौर 18, हरदा 17 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।