प्रदेश में इस त्योहारो के सीजन में एक बार फिर से कोरोना ग्रहण लगते हुए समझ रहा है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देखे जा रहे है। त्योहारो के समय में ऐसी बढ़ते कोरोना मामलो ने सरकार के लिए एक नई दिक्कत खड़ी कर दी है। एक तरफ लोगो से मन से कोरोना का भय निकलता जा रहा है तो वही दूसरी तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है।
मध्य प्रदेश में इंदौर में कोरोना ने फिर से अपनी रफ्तार तेज़ कर ली है। बीते कुछ दिनों से लगातार यहाँ पर 150 से ज्यादा केस सामने आ रहे थे और बीते दिन यह आंकड़ा 195 तक पहुँच गया। प्रदेश की राजधानी में बीते दिन 185 नए मामले सामने आए है। एमपी में 22 दिनों के बाद गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना से 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए।
इंदौर में कोरोना
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 195 मामले सामने आये है जिस में 3 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 710 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी रक् इंदौर में 35,321 संक्रमित मरीजों में से 32,749 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 62 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 1862 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर मेंअब तक 4,41,039 टेस्ट हुए है। नवम्बर के 12 दिनों मे इंदौर में 1,207 पाजीटिव मिले है और नई 28 मौतें हुई है।
मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,069 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 710, भोपाल 495 , जबलपुर 213 , ग्वालियर 169,सागर 126,उज्जैन 98,खरगोन 68,दमोह 65 ,बैतूल 64 ,रतलाम 61,राजगढ़ 57,विदिशा और होशंगाबाद 51 -51,खंडवा 49 मौते म.प्र. हुई में।
बीते दिन मध्य प्रदेश में 1046 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 195 , भोपाल 185 ,ग्वालियर 93 ,जबलपुर 53 ,रतलाम और सागर 35-35,विदिशा 27, रायसेन 26,खरगोन 22,उज्जैन, धार और मुरैना 18-18, सतना और डिंडौरी 17-17,बैतूल और रीवा 15-15 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।