कोरोना की चपेट में फिर मध्यप्रदेश, पिछले 24 घंटे में मिले 883 नये पॉजिटिव

Shivani Rathore
Published on:
corona cases

कोरोना महामारी के बार फिर से प्रदेश में अपनी पकड़ बना रहा है। अभी चल त्योहारी सीजन में लोगो द्वारा की गई लापरवाही का नतीजा सामने आने लगा है। बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश में अधितर शहरों में कोरोना के आंकड़े बढ़ने लगे है। बुधवार को एमपी में नए 883 कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए और 13 मौते भी हुई। इस में सबसे ज्यादा मौते इंदौर में हुई।

11 नवंबर को इंदौर में 175 नए कोरोना के मांमले सामने आये है। बीते 3 दिनों से लगातार डेढ़ सौ से ज्यादा इंदौर में नए मरीज़ सामने आ रहे थे। इंदौर में पिछले 24 घंटो में 13 मौतें हुई है। इंदौर में अभी तक 707 की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और 35,126 संक्रमित मरीजों में से 32,648 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 31 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 1,771 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर मेंअब तक 4,38,779 टेस्ट हुए है। नवम्बर के 11 दिनों मे इंदौर में 912 पाजीटिव मिले है और नई 25 मौतें हुई है।

बीते दिन कोरोना का आतंक
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,059 लोगो की मौत हुई है। जिस में इंदौर में 707भोपाल 494 , जबलपुर 212 ,ग्वालियर 169 ,सागर 126,उज्जैन 98 ,खरगोन 68 , दमोह 64,बैतूल 63,रतलाम 61,राजगढ़ 57, धार और होशंगाबाद 51 -51 सहित मौते म.प्र. हुई में। बीते दिन मध्य प्रदेश में 883 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 156, भोपाल176, ग्वालियर 91 ,जबलपुर 61 ,दमोह 30,रतलाम और रीवा 27-27,विदिशा 20,सागर और बैतूल 19-19,धार 16,उज्जैन 15,मंदसौर और राजगढ़ 12-12 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।