इंदौर भोपाल में एक बार फिर से कोरोना सक्रिय, दूसरी लहर का खतरा

Share on:

दिवाली के त्योहार के बाद एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कुछ शहरों में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है। प्रशासन को अब एक बार फिर से प्रदेश में दूसरी लहर आने का खतरा दिख रहा है जो की एक नया टेंसन का विषय बन गया है। जहां एक माह पहले कोरोना का ग्राफ उतारते हुए दिख था था वहीँ अब वापस वो तेज़ी से ऊपर जा रहा है।

महानगरों के हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 313 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 726 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 36,623 संक्रमित मरीजों में से 33,573 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 46 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,324 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर मेंअब तक 4,57,102 टेस्ट हुए है। नवम्बर के 19 दिनों मे इंदौर में 2,409 पाजीटिव मिले है और नई 44 मौतें हुई है।

भोपाल में अभी तक भोपाल में रिकार्ड 425 नये पाजीटिव, म.प्र.बुलेटिन अनुसार 231नये पाजीटिव राजधानी भोपाल में मिले। वहीँ जबलपुर में अभी तक 13,592 संक्रमितों में से 12,693 अपना उपचार करवा कर डिस्चार्ज हो गए है। जबलपुर में अभी 682 पाजीटिव अपना उपचार करवा रहे है। आज 36डिस्चार्ज, 1और मौत हुई है

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,134 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 726 , भोपाल 502 , जबलपुर 216 ,ग्वालियर 172 ,सागर 130 , उज्जैन 99 ,खरगोन 72,दमोह 68 ,बैतूल 64, रतलाम 62 ,राजगढ़ 57,होशंगाबाद 54,धार, विदिशा और खंडवा 52-52,रायसेन 37 मौते म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,363 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 313 , भोपाल 231,ग्वालियर 92 ,रतलाम 64 , जबलपुर 58 , रीवा 45 ,विदिशा 39,सागर 30,उज्जैन 27,राजगढ़ 26,अशोकनगर 25,धार, खरगोन और रायसेन 23-23,सतना 22 सिंगरौली 20 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।