मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में कोरोना के मामले थमते हुए नजर नहीं आ रहे है। एक बार यहाँ कोरोना कमजोर पड़ने के बाद वापस अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है। प्रदेश में त्योहारी सीजन में बरती गई लापरवाही का नतीजा है यह और आगे ऐसा और भी देखने को मिल रहा है। दिवाली वाले दिन राज्य में कोरोना के दूसरे काम मरीज सामने आये है। मध्यप्रदेश में 16 नवम्बर को मात्र 597 नये पाजीटिव जिसमें से 141भोपाल में मिले, 27अक्टूबर को 514 सबसे कम है।
इंदौर के मौजूदा हालत
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 178 मामले सामने आये है जिस में 2 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 716 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी रक् इंदौर में 35,861 संक्रमित मरीजों में से 33,202 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 34 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 1862 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर मेंअब तक 4,47,645 टेस्ट हुए है। नवम्बर के 16 दिनों मे इंदौर में 1,647 पाजीटिव मिले है और नई 34 मौतें हुई है।
मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,094 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 716, भोपाल 499 , जबलपुर 213 ,ग्वालियर 169,सागर 128,हरदा 26 मौतें ,उज्जैन 98,खरगोन 68,दमोह 65 ,बैतूल 64 ,रतलाम 61,राजगढ़ 57,विदिशा और होशंगाबाद 51 -51,खंडवा 49 मौते म.प्र. हुई में।
बीते दिन मध्य प्रदेश में 597 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 178 , भोपाल 141,जबलपुर 48, सागर 31 ,ग्वालियर 27, विदिशा 17, सतना 15,बैतूल 12,धार 1115 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।