प्रदेश में एक बार फिर से हावी होता हुआ कोरोना, बीते 24 घंटो में 1500 नए मामले

Shivani Rathore
Published on:
corona cases

मध्यप्रदेश में अब फिर कोरोना वायरस का खतरा काम होने की जगह बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बीते कुछ दिनों में नीचे जाता हुआ कोरोना का ग्राफ अब फिर तेजी से ऊपर जाता हुआ दिख रहा है। राज्य में कोरोना में तेजी त्योहारी सीजन के बाद देखने को मिली जिसका मुख्य कारण त्योहारो के समय बाजारों में बढ़ती हुई लापरवाही है। इस बढ़ते हुए कोरोना के मामलो ने फिर से सरकार की दिक्कत बड़ा दी है।

प्रदेश में बीते 24 घंटो में डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज सामने आये और कोरोना संक्रमित मौतों का आंकड़ा 50 के आस पास पहुँचता हुआ नजर आया। ऐसे में सरकार कोरोना के संक्रमण में को रोकने के लिए प्रदेश के 5 जिला मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर,रतलाम और विदिशा में 21नवम्वर आज रात से रोजाना रात्रि 10 बजे से सुबह 6बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया, मास्क लगाने की भी सख्ती करेंगे।

महानगरों के हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 492 मामले सामने आये है जिस में 10 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 729 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 37,115 संक्रमित मरीजों में से 33,693 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 37 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,693 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। नवम्बर के 20 दिनों मे इंदौर में 2,901 नये पाजीटिव मामले मिले है और नई 47 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कहर ढहा रहा है। बीते दिन भोपाल में 378 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 503 लोगो ने डैम तोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में 74 नए मरीज मिले है। अभी तक जबलपुर में 13,665 में से 12,752 ठीक हुए है ,आज 59डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में एक भी मौत नहीं हुई।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 4,141 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 729, भोपाल 503 ,जबलपुर 216 , ग्वालियर 172 ,सागर 131 ,उज्जैन 99,खरगोन 72,खंडवा 53 ,सतना 39 मौतें मौते म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1528 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 492 , भोपाल 378 , ग्वालियर में 96 , रतलाम में 76 ,और जबलपुर में 74, ,रीवा 46 , सागर 45 ,विदिशा 39 ,शिवपुरी 31,बालाघाट 24,खरगोन 23,उज्जैन 22,बैतूल, सतना और अशोकनगर 18-18,धार और सीहोर 15-15,खंडवा 14, राजगढ़ 13, छिंदवाड़ा और दमोह 12-12नये पाजीटिव नये पाजीटिव मामले सामने आये है।