इंदौर में अब तक की सबसे अधिक टेस्टिंग आज, फिर भी नये संक्रमित स्थिर

Share on:

इंदौर : इंदौर में 22 अप्रैल को अब तक की सबसे अधिक टेस्टिंग , फिर भी तीन दिन से नये संक्रमित स्थिर , लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक डिस्चार्ज होने से मौजूदा पाजीटिव में भी कमी , आठ दिन बाद पहली बार इंदौर में दस हजार से अधिक टीकाकरण 22अप्रैल को हुआ। म.प्र.मे भी नये संक्रमित कम हुये लेकिन मौजूदा पाजीटिव बढकर पिचयासी हजार के करीब,इंदौर में 23अप्रैल को कुल टेस्टिंग 11लाख सेअधिक हो सकती है।

इंदौर में 22अप्रैल को 10,429टेस्ट में 8,373नेगेटिव, 1,782 नये पाजीटिव ,265रिपीट पाजीटिव,9सैंपल खारिज,20और 21अप्रैल को समान1,781नये पाजीटिव निकलेऔर 22अप्रैल को सिर्फ एक अधिक,98,112मरीजों में से 84,602ठीक, आज 888 स्वस्थ होकर और 1,201 मिलानकर पुराने सहित कुल 2,089 डिस्चार्ज , अब तक 10,93,772टेस्ट, आज 7,420सैंपल और 3,209रैपिड एंटीजन सैंपल सहित 10,629 सैंपलिंग , 12,425 मौजूदा पाजीटिव , इंदौर में 22अप्रैल को 11,286 टीकाकृत ,45से60के 2,737प्रथम डोज और 1,824दूसरा डोज, +60के 1,242प्रथम डोज और 4,918दूसरा डोज लाभार्थी, इससे पहले 14अप्रैल को 12,444को टीके लगे थे, उसके बाद टीकाकरण में लगातार गिरावट आई थी।

इंदौर में 22अप्रैल को 6और मौतें सहित अब तक 1,085की मृत्यु, अप्रैल के 22दिनों में 126मौतें और 27,583पाजीटिव निकले, म.प्र.में 12दिनों में सवा लाख से अधिक 1,26,978 पाजीटिव निकले हैं और 9दिनों में 627मौतें हुई हैं,22अप्रैल को सबसे अधिक 8और मौतें जबलपुर में, कुल 362की मृत्यु, 3,020टेस्ट में 806नये पाजीटिव,553डिस्चार्ज,6,742मौजूदा पाजीटिव,15नये सहित 49कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, आज 2,408सैंपल लिये।

ग्वालियर में 7और मौतें सहित 302 ,विदिशा में 6और मौतें सहित 102,भोपाल में 5और मौतें सहित 692 एवं रतलाम और टीकमगढ़ में 4-4और मौतें , नीमच,और सीधी में 3-3और मौतें , धार,शहडोल, रायसेन, देवास, मुरैना, अनुपपुर, छतरपुर, दतिया और हरदा में 2-2और मौतें , 52में से 26जिलों में औरमौतें , म.प्र.में 22अप्रैल को 75और मौतों सहित 4,877 की मृत्यु, रतलाम 152,खरगोन 140, उज्जैन 133,बैतूल 110,राजगढ़ 88,धार 84की मृत्यु।

म.प्र . में 12,384 नये और 84,957 मौजूदा पाजीटिव, भोपाल में 1,753 नये पाजीटिव, 1,014स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, नये पाजीटिव- उज्जैन में 259, रतलाम 235, ग्वालियर 1,190,रीवा 343, विदिशा 330, सतना 242, सागर 234,बैतूल216,रायसेन 198,मुरैना186,धार 195, कटनी169, मौजूदा पाजीटिव-भोपाल 9,777,ग्वालियर 8,155,उज्जैन 2,717 म.प्र.में आज 50,974 टेस्ट, 38,590 नेगेटिव, 12,384 पाजीटिव, कुल 72,98,001टेस्ट, 4,63,832 मरीजों में से 3,72,031ठीक, देश में 3,32,730 नये संक्रमित जिसमें 67,013 पाजीटिव अकेले महाराष्ट्र में, 2,263 की मृत्यु,देश में 13,54,78,420 टीकाकरण हुए।