उच्च शिक्षा मंत्री ने महाकालेश्वर में पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा की रवाना

Share on:

उज्जैन 23 अगस्त। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार 23 अगस्त को भुजरिया पर्व पर श्री जाहरवीर गोगादेव की छड़ियों का 24वा मेला वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर सन्त बालयोगी श्री उमेशनाथजी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने महाकाल मन्दिर के मुख्य द्वार के सामने छड़ियों का पूजन-अर्चन कर शोभायात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर उमेशनाथ महाराज, घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल मालवीय, रवि राय, माया त्रिवेदी, रवि शुक्ला, योगेश भार्गव, राजेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण खोईवाल, रामचन्द्र सोलपंखी, सुरेन्द्र सेन, राकेश गिरजे, गुरूचरण कलोसिया, महेश बिरोलिया, राजा देवधरे, शिवजी टाकले, सुरेश मेहना, मुकेश मेहना, विक्रमसिंह, मुकेश गेहलोत आदि उपस्थित थे।

शोभायात्रा के पूजन के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव व वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर सन्त बालयोगी श्री उमेशनाथजी महाराज ने भगवान महाकाल के देवदर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इस वर्ष शोभायात्रा वैश्विक कोरोना महामारी के चलते सांकेतिक रूप से दो निशान (उज्जैन शहर से जूना अखाड़ा का प्राचीन निशान एवं इन्दौर शहर से देवीदास घराना का प्राचीन निशान) शोभायात्रा के रूप में श्री महाकालेश्वर मन्दिर के प्रांगण से वाल्मिकी धाम पहुंचे। आश्रम पर गुरूदेव द्वारा सभी छड़ियों का पूजन-अर्चन किया गया और उपस्थित भक्तों ने भण्डारे में प्रसादी ग्रहण की।