उच्च शिक्षा मंत्री ने किया माधव विज्ञान महाविद्यालय में 7 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार को शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत 749.15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो मंजिला भवन जिसमें भूतल पर बनने वाले लेबोरेटरीज, विद्यार्थी परामर्श केन्द्र, स्टाफ रूम, केंटीन, हेल्थ सेन्टर, इलेक्ट्रीक रूम, टॉयलेट ब्लॉक और प्रथम तल पर बनने वाले प्रयोगशाला, स्टोर, गर्ल्स कॉमन रूम और रिनोवेशन कार्य का भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन ने की। श्री विवेक जोशी और श्री प्रकाश चित्तौड़ा बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि उक्त विकास कार्य मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल द्वारा किये जायेंगे।

भूमि पूजन के पूर्व अतिथियों द्वारा माधव कॉलेज में बनाये गये नये केमेस्ट्री क्लास रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, आईपीएससी आफिस और जिम का अवलोकन किया गया। कॉलेज में बनाये गये जिम में इनडोर गेम्स, ट्रेडमील और अन्य उपकरण मौजूद हैं। कॉलेज में पढ़ाई के बाद यहां विद्यार्थी व्यायाम भी करते हैं। मंत्री डॉ.यादव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि माधव विज्ञान महाविद्यालय को ए++ ग्रेड दिलवाई जाने के प्रयास किये जायेंगे। अतिथियों द्वारा माधव कॉलेज परिसर में स्थित स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अधोसंरचना विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता पर सरकार की ओर से विशेष फोकस किया जा रहा है। सरकार द्वारा निरन्तर प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। आने वाले समय में माधव कॉलेज परिसर में प्रदेश का सबसे बड़ा एक हजार सीटर ऑडिटोरियम बनाया जायेगा। इस ऑडिटोरियम में विज्ञान की कॉन्फ्रेंस, सेमीनार, संवाद आयोजित किये जायेंगे। पूरे कॉलेज कैम्पस में विज्ञानमय वातावरण बनाया जायेगा। सरकार एक साथ कई मोर्चों पर कार्य कर रही है। आने वाले समय में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा।

आज जिन कार्यों का भूमि पूजन किया गया है, उनके निर्मित होने के बाद माधव कॉलेज में प्रवेश के दो द्वार बढ़ जायेंगे। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के अन्तर्गत विद्यार्थियों के सकल पंजीयन को राष्ट्रीय औसत के बराबर किया जायेगा। सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति प्रदेश में लागू की गई है। नये गुणवत्तापूर्ण कार्य निरन्तर शासकीय महाविद्यालयों में किये जा रहे हैं। मंत्री डॉ.यादव ने महाविद्यालय के स्टाफ को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

विधायक श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली रही है। यहां शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। इससे आध्यात्म के साथ-साथ शिक्षा और रोजगार का वातावरण भी शहर में निर्मित होगा। सिंहस्थ के बाद भी विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्य निरन्तर किये जा रहे हैं। यदि मन में हम सभी ठान लें कि हमें शहर का विकास निरन्तर करना है तो उसे कोई रोक नहीं सकता। विधायक श्री जैन ने अपनी ओर से सभी को नवनिर्माण कार्यों की बधाई दी। भूमि पूजन के पश्चात मंत्री डॉ.यादव और अन्य अतिथियों द्वारा माधव विज्ञान महाविद्यालय पर बनाये गये गीत “हे माधव विज्ञान महाविद्यालय तेरी जय हो” का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अर्पण भारद्वाज ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं समस्त स्टाफ मौजूद था।