गुरुवार को मुंबई के इलाकों से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई. मानसून के दस्तक देते ही पूरा मुंबई पानी-पानी हो गया. मौसम विभाग ने आने वाले हफ्तों में और भी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने मुंबई, पड़ोसी जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा मुंबई में हाई टाइड की भी चेतावनी दी गई है.
इस बार मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से दो दिन पहले आ गया. पिछले साल यहां मॉनसून ने 14 जून को दस्तक दी थी. बारिश ने मुंबई का किस तरह हाल बेहाल किया इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 221 मिली लीटर बारिश हुई. मुंबई में जून के महीने में अब वतक 426 मिली लीटर बारिश हुई है. जबकि आमतौर पर यहां 89 MM बारिश होती है.