अयोध्या में हाईसिक्योरिटी के इंतजाम, 5 लोगों के जमा होने पर लगी पाबन्दी

Share on:

अयोध्या: 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन की तैयारी अयोध्या में जोर-शोर से चल रही है। वही भूमिपूजन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम के आगमन के लिए भी बड़े इंतजाम हो रहे है। बताया जा रहा है कि अयोध्या में प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है और कहीं भी 5 लोगों के जमा होने पर पाबंदी लग दी है।

वही सुरक्षा को लेकर एजेंसियां मीटिंग कर रही है और तमाम इंतजाम हाईसिक्योरिटी के साथ कराये जा रहे है। साथ ही हर तरफ कैमरो से नज़र भी रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि अयोध्या कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी सुधि जनों और मेहमानों की सुरक्षा का कड़ा इंतजाम होगा। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को सुरक्षा दी जाएगी।

अयोध्या राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले 1,11,000 लड्डू बनाने की तैयारी चल रही है।इन लड्डूओं को प्रसाद की तरह बांटा जाएगा। सबसे पहले ये लड्डू पीएम मोदी द्वारा भगवान राम को चढ़ाए जाएंगे और फिर सभी भक्तों को बांटे जाएंगे।