सीधी से लौटने के बाद सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग, सख्त नजर आ रही प्रदेश सरकार

Rishabh
Published on:

भोपाल: मध्यप्रदेश के सीधी बस हादसे में 51 लोगो ने अपनी जान गवा दी हैं, इस बस में सफर कर रहे लोगों को तो मालूम भी नहीं था कि वो अपनी मंजिल पर जाने के लिए जिस बस को चुन रहे है वो उनकी आखिरी बस यात्रा होगी। इस बस हादसे में किसी ने अपने भाई तो किसी ने बेटी और परिवार के लोगो को खोया है, इस द्रश्य को देखकर प्रदेश के CM ने भी अपना दुःख जताया है। लेकिन अब आगे से ऐसी गलती न हो इसके लिए प्रदेश सरकार अब एक्शन मोड पर आ गई है और इसके लिए CM शिवराज ने सीधी से लौटने के बाद सीएम हाउस पर एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है।

इस सड़क हादसे के बाद CM शिवराज का एक्शन प्लान शुरू हो गया है और इस हाई लेवल मीटिंग में भी सड़क हादसे रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बता दें कि इस बैठक में प्रदेश के सभी आला अधिकारी, मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी,अपर मुख्य सचिव जल संसाधन और परिवहन एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई भी मौजूद थे।

इससे पहले CM ने हादसे के बारे ने सीधी में भी अधिकारियो की बैठक ली थी, जिसमे इस हादसे में संबंधित अधिकारियो की गलतियों के लिए फटकार लगाई थी, और 4 अधिकारियो को ससपेंड भी कर दिया गया हैं। इसमें सीधी के आरटीओ भी शामिल हैं। आज की बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि दोषियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाए, जो गलती करेगा वह दंड पाएगा।

सीधी से लौटने के बाद CM ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और क्रेन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाए, वैकल्पिक मार्ग विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाकर अमल शुरू किया जाए। हादसे के बाद से सरकार काफी सख्त भी हो गई है और पूरे प्रदेश में बसों की फिटनेस और ओवरलोडिंग के संबंध में अभियान चलाने के निर्देश भी दिए है और दुर्घटना संभवित क्षेत्रो में आवश्यक उपाय किये जाने के आदेश दिए है। साथ ही प्रदेश में घाटों, दुर्गम मार्गों, खराब सड़कों का सर्वे कर फौरन काम करने का आदेश दिया।