दिल्ली में बढ़ा ऑक्सीजन का संकट, हाईकोर्ट पहुंचा एक और अस्पताल

Share on:

नई दिल्ली : आज यानी गुरुवार को कुछ अन्य अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी है. दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का कहना है कि “उसके अस्पताल में 172 में से 64 मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. गुरुवार सुबह 10 बजे उनके पास 1 घंटे का ऑक्सीजन था, बाद में उन्होंने बैकअप इस्तेमाल किया. अस्पताल ने अदालत ने ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से चलाने की अपील की है.” बता दें कि बीते दिन ही मैक्स अस्पताल ने हाईकोर्ट का रुख किया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा और गाजियाबाद में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. नोएडा के कैलाश अस्पताल में सिर्फ 4-5 घंटे का ऑक्सीजन बचा है और अब नए मरीजों की भर्ती रोक दी गई है. वहीं, गाजियाबाद के भी अवंतिका अस्पताल और शांति गोपाल में ऑक्सीजन कुछ ही देर का बचा है.