आखिरकार कोरोना से जंग हार गई इंदौर हाईकोर्ट की जज वंदना कसरेकर

Share on:

अपनी स्वछता के देश में अलग पहचान बनाने वाला शहर इंदौर इन दिनो कोरोना संक्रमित केंद्र के नाम से जाना जा रहा है। इंदौर में लगातार कोरोना के चपेट में आने से रोजाना लोगो की मृत्यु हो रही है। अब रविवार को इंदौर हाई कोर्ट की जज वंदना कसरेकर का निधन कोरोना संक्रमण के चलते मेदांता हॉस्पिटल में हो गया है।

प्राप्त जानकरी के अनुसार 3 दिन पहले हाई कोर्ट की जज सुश्री वंदना कसरेकर की अचानक तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं जस्टिस वंदना कसरेकर काफी समय से किडनी सम्बन्धी बीमारी से पीड़ित थी। शनिवार-रविवार की रात उनकी तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।

खबर यह भी मिली थी कि कुछ दिन पहले उनकी तबियत खराब हुई थी जब उन्हें इंदौर शहर के किसी निजी अस्पताल में 2 दिन भर्ती रखा गया था बाद में उनको छुट्टी दे दी गयी थी। लेकिन 2 दिन बाद वो फिर से उनकी तबियत बिगड़ने लगी और फिर उनकी मृत्यु हो गई।