‘ए ट्वीटर भैय्या सुन रहे हैं……?’ अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के मालिक से ब्लू टिक हटाने पर किया ये सवाल

anukrati_gattani
Published on:

सीनियर बच्चन साहब सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते है। उनके ट्विटर पर उनका सीरियल नंबर चलता है। जब भी वो ट्वीट करते है तो अपने सीरियल नंबर को डालते हुए ट्वीट करते हैं। हाल ही में एक्टर के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। उसके बाद अब अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक मजेदार ट्वीट लिख एलन मस्क से अकाउंट वेरिफाई और ब्लू टिक लगाने की गुजारिश की है।

दरअसल, ट्विटर मालिक एलन मस्क ने कुछ टाइम पहले यह बात ऑफिशियल की थी की अब ब्लू टिक अपने अकाउंट के आगे बनाए रखने के लिए आपको अब 650 रूपये हर महीने देने होंगे। बता दें कि ट्विटर ने हाल ही बॉलीवुड सितारों और कई फेमस पॉलिटीशियन का ब्लू टिक हटा दिया है। लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन सहित कई स्टार्स शामिल है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ममता बैनर्जी, जैसे कई बड़े नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। जिसको लेकर बिग बी ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में इलाहाबादी अंदाज में बिग बी ने ट्वीट किया और लिखा कि हमने पैसे भर दिए है, अब तो हमारे अकाउंट को ऑफिशियल कर दो। अमिताभ सोशल मीडिया पर अपने शानदार ट्वीट करते रहते है। वहीं, लोग भी उनके ट्वीट को सराहते है।

ट्वीटर भैय्या आप सुन रहे हैं, हमने अब तो पैसे भी भर दिए है तो वो ब्लू टिक नाम के आगे वापस लगा दो, ताकि सब पहचान जाए की हम ही असली अमिताभ बच्चन है। हमने आपके हाथ तक जोड़ लिए, अब क्या पैर भी पड़ना होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने अपने पहले वालें ट्विटर में ट्विटर मालिक से गुजारिश की थी की आप इसमें एडिट का ऑप्शन डाल देवें ताकि हमें थोड़ी सी गलती के कारण पूरा ट्वीट डिलीट करना पड़ता है।