महाकाल दरबार में फूटा हेमा मालिनी का गुस्सा, बोली- शिवलिंग के सामने खड़े हो जाते हैं VIP और पंडे-पुजारी

Meghraj
Published on:

आज देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। आज देश के हर शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने लायक है। मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर, खंडवा के ओंकारेश्वर, रायसेन के भोजपुर और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में चौरागढ़ महादेव मंदिर समेत प्रदेश के कई शहरों के मंदिरों में आज लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

आज उज्जैन के महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त पहुँच रहें है। बता दें कि सुबह 10 बजे तक करीब 2 लाख भक्त महाकाल के मंदिर पहुंच चुके है। आज सुबह प्रदेश के सीएम ने यहां पूजा कर भगवान शिव का अभिषेक भी किया। आज बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी उज्जैन में मौजूद है।

‘वीआईपी और पंडे-पुजारी शिवलिंग के सामने खड़े हो जाते’

उन्होंने दर्शन के बाद मंदिर परिसर में वीआईपी और पंडे-पुजारी को लेकर कहा कि महाकाल के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं, लेकिन वीआईपी और पंडे-पुजारी शिवलिंग के सामने खड़े हो जाते हैं, जिससे आम भक्तों को दर्शन नहीं मिल पाते हैं।

‘महाकाल की नगरी में रात मत रुकना’

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, हमें सब ने डरा दिया था कि महाकाल की नगरी में रात मत रुकना, लेकिन मैंने कहा कि मैं ऐसी बातें नहीं मानती और उज्जैन में रुकी। महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर आज महाकाल के दर्शन मिल गए सौभाग्य की बात है। भगवान महाकाल से चुनाव में जीत के लिए प्रार्थना की है, जीतने के बाद वापस दर्शन करने आऊंगी। आज परिवार के साथ आई हूं।