जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आज की शाम एक बड़ा हादसा साथ लेकर आई। दरअसल, शुक्रवार शाम 4 बजे यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। वहीं इस दुर्घटना में फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई, जबकि एक महिला पायलट गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं गांव के आदिवासियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही देर रात तक उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस हादसे पर दुख जताया है।
आपको बता दें कि, यह दुर्घटना चोपड़ा तहसील के वर्डी शिवरात वन क्षेत्र में हुई है। गांव से दूर एक खेत में हेलीकाप्टर क्रैश गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार, पुलिस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का नाम नरुल अमीन और घायल महिला पायलट का नाम अंकिता गुर्जर है। वहीं जाँच पड़ताल में प्लेन क्रैश होने की वजह की जानकारी मिली। जिसके चलते दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन का बताया जा रहा है। इसके मालिक नामी उद्योगपति और BJP नेता अमरीश पटेल हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Shocked to hear about the tragic crash of a training aircraft that belonged to the NMIMS Academy of Aviation, Maharashtra. An investigation team is being rushed to the site.
1/2— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 16, 2021
2/2
Unfortunately, we lost the flight instructor & the trainee is severely injured. My heartfelt condolences to the bereaved family & prayers for the trainee’s quick recovery.— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 16, 2021
साथ ही प्लेन क्रैश की दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुख जाहिर किया है। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि, ‘एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन, महाराष्ट्र से संबंधित एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मौके पर जांच टीम भेजी जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से हमने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गए। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और प्रशिक्षु के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।’