मुंबई में तेज बारिश का कहर, सड़कों पर जलभराव, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Mohit
Published on:
Heavy rain alert

गुरुवार रात से मुंबई में शुरू हुई बारिश के चलते वडाला, सायन और गांधी मार्केट की सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश और कुछ स्‍थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मुंबई की स्थिति अभी और खराब हो सकती है.

मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और आसपास के इलाकों में पिछले तीन घंटों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सड़कों पर पानी भर गया है. सड़क पर जलभराव होने के कारण बसों का रूट बदल दिया गया है और लोकल ट्रेनों में देरी हो रही है. ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के साथ ही अब वेस्‍टर्न एक्‍सप्रेसव हाईवे पर भी भारी जाम लग गया है. तेज बारिश के कारण दहिसर चेक नाका पर भी लंबा जाम देखा जा रहा है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर होने वाली बारिश से लोगों की मुसीबत और बढ़ेगी.

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पिछले दिनों बारिश के चलते जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट को बदलकर रेड अलर्ट कर दिया है. मौसम वैज्ञानिक आर. के. जेनमानी ने कहा कि मुंबई में जिस तरह से बारिश हो रही है और आगे के पूर्वानुमान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार से मुंबई में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है.