देश भर में सोमवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में सोलह लोगों की मौत हो गई, तीन घायल हो गए और चार अन्य के डूबने की आशंका है. वहीं मौसम विभाग ने आज व आने वाले दिनों में और बारिश की भविष्यवाणी की है. सबसे खराब हालात मुंबई और दिल्ली के हैं। जगह-जगह जलजमाव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.
देशभर के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी मंगलवार को कुछ राज्यों को लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं जबकि दिल्ली में पानी भरे रेल अंडरपास का वीडियो बनाते समय 27 वर्षीय एक व्यक्ति डूब गया. गुरुग्राम में एक पानी भरे एक अंडरपास से एक शव निकाला गया। इसके अलावा, एक दिन पहले भारी बारिश के बाद गुरुग्राम में गिरे एक घर के मलबे के नीचे से दो शव निकाले गए.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा इलाके में लगातार बारिश के कारण झुग्गी बस्ती पर एक विशालकाय पत्थर के लुढ़क कर गिरने से एक परिवार के तीन नाबालिगों सहित पांच सदस्यों की मौत हो गई, रायगढ़ में तीन लोगों के डूबने की आशंका है जबकि एक चार वर्षीय बच्चे की पालघर में खुले नाले में गिरने से मौत हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कुछ राज्यों में तेज बारिश की आशंका जताई है.