दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बरपेगा तेज बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी

Mohit
Published on:
MP Weather Update

देश में मानसूनअब जमकर बरस रहा है. सावन भी शुरू हो गया है. ऐसे में अधिकांश हिस्‍सों में काले बादलों का डेरा है और बारिश का दौर जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी अधिकांश राज्‍यों में मंगलवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें दिल्‍ली में ऑरेंज अलर्ट से लेकर उत्‍तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्‍यों के लिए भी अलर्ट शामिल है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को कई राज्‍यों में तेज बारिश हो सकती है.

आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया था और आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और शाम में मध्यम स्तर की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया था. विभाग ने मंगलवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

आईएमडी ने गुजरात में 27 जुलाई तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. वहीं आईएमडी ने अपने ताजा पूर्वानुमान में अगले चौबीस घंटों में कुछ जिलों के दूर दराज के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है और मछुआरों को अरब सागर में 29 जुलाई तक मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने का सुझाव दिया है.