अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बरपेगा तेज बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी

Share on:

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 5 दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और मध्य भारत के राज्यों के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण ये संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, यूपी के कुछ इलाकों, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा व तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश के होने का अनुमान है.

वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तरी कोंकण में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं 26 सितंबर से ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश होने की संभावना है.