इन राज्यों में फिर बरपेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share on:

मानसून जाते जाते भी अपना कहर बरपाना कम नहीं कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते मानसून लौट जाएगा, लेकिन इससे पहले कुछ राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. दक्षिण भारतीय राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है.मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बादल बरस सकते हैं.

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. केरल के इडुक्की जिले में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है.  वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पठनमथीट्टा, कोट्टायम, पलक्कड और मलप्पुरम जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.