मध्यप्रदेश के इन आठ जिलों में बरपेगा भारी बारिश का कहर, IMD ने जारी की चेतावनी

Share on:

बीते एक हफ्ते में मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने काफी तबाही मचा दी है. इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर, चंबल संभाग, सागर संभाग के जिलों में देखने को मिला है. वहीं विशेषकर शिवपुरी, श्यौपुर, गुना, सागर जिले बाढ़ की तबाही का सामना कर रहे हैं. दूसरी ओर विदिशा में भी हुई भारी बारिश की वजह से जनजीवन हिल गया है.

मौजम विभाग ने मध्यप्रदेश के श्योपुर, अशोकनगर, गुना, दतिया, शिवपुरी, विदिशा, निवाड़ी और टीकमगढ़ में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ने लगा है. जिसकी वजह से यह सिस्टम उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ बढ़ने लगा है. इसी के चलते आज यानी रविवार को ग्वालियर, चंबल संभाग समेत कई जिलों में फ़िलहाल बारिश के आसार कम होते दिखाई देंगे.

मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि “वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मप्र पर सक्रिय है. मानसून ट्रफ भी कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. ट्रफ के कारण लगातार मिल रही नमी के कारण प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के जिलों में बारिश हो रही है. हालांकि यह सिस्टम अब कमजोर पड़ने लगा है. इस वजह से रविवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी. मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा.”