तमिलनाडु में अगले तीन घंटों में बरपेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

Share on:

चेन्नई: बीते कुछ दिनों से तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से पुरे राज्य में हालात बेहद ख़राब बने हुए हैं. चेन्नई (Chennai) समेत कई जिलों की सडकों पर भारी बारिश की वजह जलभराव हो गया है. आज यानी गुरुवार चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाले सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़े – नवाब मालिक की बढ़ी मुश्किलें, जमीन घोटाले में ED ने की 7 जगहों पर छापेमारी

वहीं, मुखयमंत्री एमके स्‍टाालिन ने एक केंद्र पर जाकर लोगों के लिए बनाए जा रहे भोजन का निरिक्षण भी किया. दूसरी ओर मौसम विभाग ने पुरे तमिलनाडु और चेन्नई को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है. राज्‍य सरकार के अनुसार प्रदेश में बारिश जनित घटनाओं में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. चेन्‍नई में भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव है.