देशभर में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. वहीं मुंबई में बुधवार को तेज बारिश भी हुई. दूसरी ओर मौसम विभाग ने 17 और 18 जून को मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
इस बीच मुंबई के सायन इलाके में बुधवार सुबह भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया. हिंदमाता चौक की सड़क पर भी जलजमाव देखा गया. इस दौरान वाहनों का निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, ठाणे में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. मंगलवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई थी. साथ ही तेज पश्चिमी हवाओं ने भी जोर पकड़ा था. द वेदरमेन के अनुसार ऐसा उत्तरी महाराष्ट्र तट से लेकर उत्तरी केरल तटीय क्षेत्र तक कम दबाव के क्षेत्र के कारण हुआ है.