अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों अलग-अलग हिस्सों में मई के महीने में भी सर्दी का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इस बेमौसम बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान के साधारण से कम रहने या सामान्य देखने को मिलेगा।

राजधानी दिल्ली में कैसा रहा मौसम का हाल

अगर बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो आज यानि 3 मई को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो आज दिन भर बादल छाए रहेंगे मौसम खुशनुमा तथा कई हिस्सों में बारिश की भी सम्भावना है। हालांकि IMD ने 7 मई तक राजधानी दिल्ली में इसी तरह मौसम की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान जारी किया है।

दरअसल, इस महीने पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रवात भी देखने का असर भी देखने को मिलेगा। जिस वजह से राजधानी दिल्ली सहित पंजाब,, हरियाणा तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में भारी बारिश देखने को मिलेगी।

कैसा रहेगा देश में बारिश का हाल

इसके साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली,ओडिशा, झारखंड, बिहार, आंतरिक कर्नाटक तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, पंजाब, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के प्रभाव से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग ने जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी यूपी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और तमिलनाडु के दूर-दराज के भागों में तेज और भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली है।

Also Read : Numerology 3 May : इन मूलांक वाले जातकों को आज बिजनेस में होगा तगड़ा मुनाफा, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, व्यक्तित्व में आएगा गजब का निखार

दरअसल, ईरान इराक से शुरू होकर अफगानिस्तान से होते हुए पाकिस्तान तक पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ को चक्रवाती हवा का दबाव मिलने के कारण उत्तर प्रदेश सहित देश के पश्चिमी हिस्से में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखा गया है। 15 मई के बाद देश के कई राज्यों में लू की भी चेतावनी जारी की गई है।
बता दें, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है।