नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली में हो ही भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जैसी कई परेशानी सामने आ रही है।
वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली व आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को हल्की तीव्रता वाली बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी व आस पास के इलाकों में हल्की तीव्र बारिश की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
वहीं मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बारिश ने लोगों को काफी परेशानी में डाल दिया है। बारिश के कारण हर तरफ बर्बादी का मंजर दिखाई दे रहा है। शहर की सड़कें भी मौत को दावत दे रही है। साइबर सिटी में एक तरफ जहां सड़कें तालाब में तब्दील हो गई वहीं इफको चैक के पास हाईवे पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।