अगले 48 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Updated on:
Weather Alert pictures

Weather Alert: मध्यप्रदेश के कई जिलों पर अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखने लगा है। वहीं कुछ जिलों में टेंपरेचर में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इंदौर, जबलपुर, नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है। वहीं अब प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम और न्यूनतम टेंपरेचर में भारी इजाफा देखा गया है। कुछ इलाकों में मेघ छा रहे हैं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवा चलेगी। रात के पारे में गिरावट आ सकती है। वहीं हवा का रुख भी दक्षिण और दक्षिण पूर्वी हुआ है, ऐसे में कुछ क्षेत्रों में गर्म हवा चलने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है।

Weather Alert: देश मे अगले 2 दिन तक इन राज्यों मे कहर ढाएगी बारिश ! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सामान्य से कम टेंपरेचर रिकॉर्ड

मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे के बीच मौसम शुष्क रिकॉर्ड किया गया है। अधिकतम टेंपरेचर में विशेष बदलाव नहीं हुआ है। नर्मदा पुरम और इंदौर संभाग में सामान्य से कम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है। वहीं न्यूनतम टेंपरेचर भोपाल, शहडोल में भी सामान्य से अधिक टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है।

Also Read – छोटे पर्दे से निकली स्मृति ईरानी कभी मात्र इतने रुपए में करती थी काम, आज है दिग्गज नेताओं में शुमार

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव

Rain In Haryana: हरियाणा में बदलेंगे मौसम के मिजाज़, 16 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट | Rain In Haryana: Weather pattern will change in Haryana, rain alert till 16 September

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा अब भोपाल सहित सागर, दमोह, जबलपुर, सिवनी, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, विदिशा, सीहोर, नरसिंहपुर, पन्ना, शहडोल, अशोक नगर, सहित कई जगहों में मौसम में परिवर्तन दिखाई दे रहा हैं। इसी के साथ दिनभर बादल छाए रहेंगे। वहीं सागर और भोपाल के कई इलाकों में तेज बारिश भी देखने को मिली है।

टेंपरेचर में ढाई डिग्री तक की गिरावट दर्ज

वहीं दमोह जबलपुर से खजुराहो, सागर, उमरिया, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदा पुरम, इंदौर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़, रतलाम में भी टेंपरेचर में ढाई डिग्री तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है।

दूसरे पखवाड़े में लू चलने का भी अनुमान

मौसम एक्सपर्ट्स के अनुसार 3 मार्च के बाद आसमान साफ रहेगा। वहीं अधिकांश शहरों में टेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जारी किया गया है। वहीं 15 मार्च से टेंपरेचर में भारी इजाफा देखने को मिलेगा। अधिकतम टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया जा सकता है। 5 से 7 डिग्री तक के टेंपरेचर में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं टेंपरेचर में कमी होने के साथ ही दूसरे पखवाड़े में लू चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया। उज्जैन, इंदौर और भोपाल सहित ग्वालियर में भी लू का प्रभाव देखने को मिलेगा।

इन क्षेत्रों में बढ़ेगा टेंपरेचर

प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजगढ़ जिले में सबसे अधिक टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि दमोह में 30, रतलाम में 36, खरगोन में 35 , खंडवा में 35, भोपाल में 34 और इंदौर समेत ग्वालियर में भी 34 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया है।

Also Read – कल है बेहद खास आंवला एकादशी (Rangbhari Ekadashi) व्रत, जानें सही पूजन विधि, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अचूक उपा