अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अप्रैल-मई की गर्मी की जगह इस बार हमको बारिश देखने को मिल रही है। जहां हमें तेज धूप के साथ साथ गर्मी देखने को मिलती थी। वहीं, हमें इस बार की गर्मी से ही छुट्टी मिल गई है। इसके साथ मौसम विभाग ने आने वालें दिनों के लिए मौसम के बदल फेर की संभावनाएं जताई है।

मौसम विभाग के द्वारा जारी हालिया पूर्वानुमान में पूरे देश में बारिश जारी रहने की संभावना बताई है। आने वाले पांच दिनों में मौसम विभाग ने गर्मी से राहत देने वाली खबर सुनाई है। इन 5 दिनों में तापमान का अधिकतम सामान्य से कम होने या फिर सामान्य रहने के आसार दिख रहे हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ चक्रवाती का घिराव देखने को मिलेगा। वहीं, दिल्ली के साथ साथ पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मणिपुर, असम, नागालैंड, मेघालय, बिहार,आंध्रप्रदेश, मिजोरम, पश्चिम बंगला राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी ही। इनके अलावा जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावनाएं है।

Also Read- कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा – ‘2024 में फिर से वही होगा……’

इन राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावनाएं

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई संभावनाओं में जम्मू, कश्मीर, गिलगित, लद्दाख, बाल्टिस्थान, हिमाचल प्रदेश, मुज्जफराबाद और उत्तराखंड के अलग अलग जगहों पर बर्फबारी के साथ साथ भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

इन राज्यों में बिजली और ओलावृष्टि गिरने के साथ होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट में बताया है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, तेलंगाना, यनम, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी,केरल, कराईकल, रायल सीमा, माहे के अलग अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बिजली गिरने और 50- 60 किमी की प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

वहीं, मराठवाड़ा के भी कई इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिर सकती है। छत्तीसगढ़ और विदर्भ के साथ-साथ तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, यनम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मेघालय, झारखंड, और असम में छोटे मोटे जगहों पर बिजली गरजने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

जबकि देश की राजधानी दिल्ली ने के कई इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवा के चलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, इसके साथ ही पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, के साथ साथ पूर्वी मध्य प्रदेश में बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना जताई है।

अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, माहे, कराईकल, पुद्दुचेरी और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग जगहों पर आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

Also Read- KBC 15 : ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ शो के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें शो में रजिस्टर

15 मई के बाद लू की चेतावनी 

मौसम विभाग ने 15 मई के बाद से लू की चेतावनी दी है। जबकि यह बदलते मौसम की बात करे तो यह जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, बारिश गिरने के पैटर्न में भी बदलाव दिख रहे है। इसके साथ ही बारिश और लू के साथ साथ आसार दिख रहे हैं। उत्तरप्रदेश में 4-5 दिन में गर्मी की छुट्टी देखने को मिल सकती है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ ईरान, इराक से शुरू होने के बाद अफगानिस्तान से पाकिस्तान तक पहुंचा जिसकी चक्रवात हवाओं का दबाव उत्तरप्रदेश के साथ साथ देश के कई पश्चिमी इलाके में दिख रहा है। इससे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मौसम के बदलते नजर दिख रहे हैं। जबकि 15 मई के बाद से सभी इलाकों में लू चलने की चेतावनी दी गई है।