अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी दो दिन और बरसात का सिलसिला जारी रहने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से 5 जून तक प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहने का अंदेशा जताया गया है। आज रविवार को भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम सहित प्रदेश के 10 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश की आशंका जताई गई है। इस बीच कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इधर, प्री मानसून के 10 जून के बाद आने की आशंका है। वही प्रमुख मानसून 15 जून के बाद आने का संकेत है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD Rainfall Alert Maharashtra Weather Update Forecast Mumbai Rains Today  16 October Barish Mausam - IMD Rain Alert: इन जिलों में आज रात होगी झमाझम  बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

MP मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से 5 जून तक भोपाल, उज्जैन सहित ग्वालियर-चंबल में गरज चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश के संकेत है, इस बीच 40-50 Km प्रतिघंटे की गति से हवा चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। आज संडे को भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा और बुरहानपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Also Read – इन राशि वाले जातकों की चमक जाएगी सोई हुई किस्मत, बनेंगे रुके हुए सभी कार्य, आय में होगी बंपर वृद्धि

भोपाल-ग्वालियर में बारिश, 6 के बाद साफ होगा मौसम

भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत सभी संभागों के जिलों में बारिश की  संभावना; दो दिन बाद मौसम होगा साफ | Chances of rain in the districts of all  divisions including ...

MP मौसम विभाग की मानें तो भोपाल में संडे को भारी बरसात हो सकती है, लेकिन 5 जून को मामूली वर्षा के संकेत जताए गए है। इंदौर में आज बादल छाएंगे और गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका जाहिर की गई है। ग्वालियर में काले घने मेघ छाए रहेंगे और बरसात के संकेत है। 6 जून से मौसम स्पष्ट होगा। केरल में 7 जून तक मानसून के पहुंचने के चलते इस बार इंदौर-भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी मानसून के अपने निर्धारित समय के विलम्ब से पहुंचने के अंदेशे भी जताए गए है।

एक साथ कई सिस्टम सक्रिय, 20 के बाद मानसून

MP Weather : एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का  अलर्ट, तापमान में परिवर्तन, 21 के बाद फिर बदलेगा मौसम - MP Breaking News

वहीं MP मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा समय में दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर एक साइक्लोन हवाओं का चक्र बना हुआ है। उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर एक साइक्लोन हवा का घेरा बना हुआ है, जिससे अरब सागर से नमी आ रही है। वही 5-6 जून को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव होने वाला है, जिससे फिर बरसात का सिलसिला प्रारंभ होने का अंदेशा भी जताया गया है। इसी के साथ जून के दूसरे हफ्ते में भी वर्षा-आंधी का सिलसिला चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वही मानसून 20 जून या इसके बाद ही प्रदेश में वृष्टि की एंट्री होगी।